लखनऊ :
शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार,6 लाख कीमत के मोबाइल व लैपटॉप बरामद।
◆ CCTV फुटेज के सहारे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 27 मोबाइल व दो टेबलेट और एक लैपटाप बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताया जा रहा है। शातिर युवक अस्पताल व होटल से अधिकांश मोबाइले चोरी की है ।पुलिस गिरफ्तार यु्वक के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पीजीआई इस्पेक्टर बृजेशचन्द तिवारी ने जानकारी के देते हुए बताया कि थाने मे दर्ज मोबाइल चोरी के मामले उ0नि0 मुकेश पाल मय हमराह हे0का0 रामू सिंह, का0 सन्दपीप, का० प्रशान्त राठी के साथ सीसीटीवी फुटेज के सहारे मोबाइल चोर की तलाश कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र से शातिर युवक पकड लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उस व्यक्ति ने अपना नाम प्रताप यादव पुत्र श्री छोटेलाल उम्र 42 वर्ष निवासी दलपतपुर पोस्ट दुबारी थाना गजनेर जिला कानपुर देहात हाल पता उतरठिया थाना पीजीआई लखनऊ मो0नं0 8299195896 बताया जामा जामा तलाशी से पहने पैंट की दाहिनी जेब से 700 रुपये बरामद हुआ तथा उक्त व्यक्ति जो बैग टांग कर खड़ा था, को खोलकर देखा गया तो उसमे से 27 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के तथा 02 अदद टेबलेट व 01 अदद लैपटाप बरामद हुआ।
पूछताछ मे शातिर युवक ने बताया कि पीजीआई अस्पताल व लोहिया अस्पताल और होटलों, दुकानों व भीड़भाड़ वाली जगहों से मौका देखकर मोबाइल लेपटाप आदि चोरी कर लेता हूं।
गिरफ्तार युवक को उनके जुर्म धारा 35 B.N.S.S व 317 (2) /303(2) B.N.S से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।।
◆लगभग 06 लाख रुपये की कीमत का माल बरामद।
पकड़ गए युवक के पास पुलिस टीम ने लगभग 6 लाख रुपये कीमत का मोबाइल व टेबलेट तथा लैपटॉप बरामद किया है।
1-05 मोबाइल फोन रियलमी कम्पनी
2-05 मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी
3- 05 मोबाइल फोन विवो कम्पनी
4- 06 मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी
5- 02 मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी
6- 01 मोबाइल फोन वनप्लस कम्पनी
7- 01 मोबाइल फोन नार्जी कम्पनी
8- 01 मोबाइल फोन लावा कम्पनी
9-01 किपैड मोबाइल फोन
10-02 टेबलेट लिनोवो कम्पनी
11-01 लेपटाप सोनी कम्पनी इत्यादि समान बरामद हुआ है।