अंबेडकर नगर :
तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद में
जनसमस्याओं के निराकरण हेतु जनपद अंबेडकर नगर के समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता तथा अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में जो भी शिकायत आए उनका निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।
तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 115 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 06 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 109 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील अकबरपुर में सुनी गई फरियादियों की समस्याएं इस दौरान विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जमीनी विवाद से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश ।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील अकबरपुर में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । इस दौरान प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए। तहसील अकबरपुर मे संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 55 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमें से 03 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 52 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
तहसील भीटी में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी भीटी के समक्ष कुल 60 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमे से 06 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारित कर दिया गया तथा शेष 54 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा के समक्ष 45 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमें से 06 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित करा दिया गया। शेष 39 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी जलालपुर के समक्ष कुल 85 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें से 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शेष 80 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया।