अम्बेडकर नगर :
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर डीएम ने की बैठक।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बड़ोदा यू पी बैंक के जिला समन्वयक और समस्त शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि किसानो को सुलभतापूर्वक केसीसी ऋण जारी करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जो जनपद के पात्र किसान है उनका ससमय बीमा कवर प्रदान करना सुनिश्चित करें जिससे उनकी फसल की सम्भावित क्षति होती है तो क्षति की दशा में प्रधानमंत्री फसल बीमा का नियमानुसार लाभ दिलाया जाए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उप निदेशक कृषि डॉ अश्विनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय तथा बड़ोदा यू पी बैंक के समस्त शाखा प्रबंधक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।