सोमवार, 15 जुलाई 2024

अम्बेडकर नगर : कुआं मरम्मत के नाम पर ग्राम प्रधान और सचिव खजाने को टर रहे खाली।||Ambedkar Nagar : In the name of well repair, the village head and secretary are emptying the treasury.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर  : 
कुआं मरम्मत के नाम पर ग्राम  प्रधान और सचिव खजाने को टर रहे खाली।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के विकास खण्ड अकबरपुर ग्राम पंचायत नौवगवां में ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान मिलकर जैसे -जैसे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी सरकार विकास कार्यों  को  पोर्टल पर ऑनलाइन ला रही है । जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके लेकिन कुछ काम नहीं ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव सरकार के धन को  बंदर बांट करने में कोई और कसर नहीं छोड़ रहे हैं नए-नए तरीके सरकार के धन को बंदर बांट करने के लिए अपना रहे हैं इस समय विकास का काम छोड़कर कुआं मरम्मत के लिए  रुपए  101.950 , 66.201 ,37.065 ऐसे बहुत जगह पर पर दिखा सरकार के धन को निकाले गए हैं। सवाल यह है कि थोड़े काम करके ज्यादा रुपए निकालने का प्रयास किया जा रहा है यह साफ है सरकारी धन को पलीता जमकर ग्राम प्रधान और सचिव लग रहे हैं ‌। अगर उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर दिया जाए तो ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव का पोल पट्टी खुलता नजर आएगा फिलहाल देखना या होगा नए तरीके भ्रष्टाचार करने वाले ग्राम प्रधान और सचिव पर क्या कार्रवाई होती,कुआं मरम्मत के नाम पर सरकार के धन पलीता लगाने के मामले को लेकर मीडिया की पड़ताल जारी है होंगे कई विकासखंड के ग्राम पंचायत का खुलासा