अम्बेडकर नगर :
विश्व हिंदू परिषद अवध प्रान्त की बैठक टाण्डा हुई सम्पन्न।।||
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत बैठक अम्बेडकर नगर के टाण्डा व बसखारी प्रखण्ड की योजना बैठक टाण्डा शिशु मंदिर व सीधेश्वर धाम में जिला मंत्री विकास मौर्य के संचालन व मुख्य अतिथि अवध प्रान्त के प्रान्त मंत्री श्रीमान देवेंद्र के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
बैठक में प्रमुख रूप संगठन के विस्तार व आगामी दिनों में होने वाले अखंड भारत संकल्प दिवस व स्थापना दिवस को लेकर अधिक से अधिक कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाई गई सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अपने अपने स्तर से खंडों में कार्यक्रम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।प्रान्त मंत्री देवेंद्र जी ने बताया कि संगठन की मजबूती ही हिन्दू समाज व धर्म की मजबूती है इसके लिए हम सभी को संगठन को गांव गांव तक ले जाने की योजना पर काम करना होगा ताकि संगठन 60 वर्ष पूर्ण होने की ताकत भी समाज मे दिखाई दें।जिला मंत्री विकास ने कहा की अखण्ड भारत संकल्प दिवस हर वर्ष अधिक से अधिक स्थानों पर मनाया जाये जिससे हमारी आने वाली पीढियां भी जाने की हमारी भारत माता का विस्तार कहाँ तक था वो भी अखण्ड भारत बनाने का संकल्प हर वर्ष करते रहे, एक न एक दिन भारत माता अखण्ड होंगी।
बैठक में जिला संयोजक अलोक जिला सत्संग प्रमुख कृष्णदास महाराज,जिला सह मंत्री संजय, जिला धर्माचार्य संम्पर्क प्रमुख अखिलेश जी। टांडा नगर संयोजक सुमित,ग्रामीण अध्यक्ष अंकित, बसखारी प्रखंड अध्यक्ष वीरेंदर,व प्रखंड के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।