अम्बेडकर नगर :
नवागत जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार ने पद भार किया ग्रहण।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी के स्थानांतरण होने के पश्चात विनय कुमार वर्मा
अपर जिला सूचना अधिकारी अंबेडकरनगर का कार्यभार ग्रहण किया।उन्होंने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए प्रशासन व मीडिया के बीच आपसी सामंजस्य को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकताओं मे शामिल है।जिला प्रशासन और मीडिया के बीच सामंजस्य स्थापित करने मे सूचना विभाग की अहम भूमिका होती है। बातचीत दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों का प्राथमिकता के आधार पर निर्वहन करते हुए मीडिया व प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाये रखने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आइना है। पत्रकारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सहयोग प्रदान किया जायेगा।