मंगलवार, 2 जुलाई 2024

अम्बेडकरनगर : मृत्योपरान्त भी बुजुर्ग को दी जा रही थी पेंशन, सर्वे में हुआ खुलासा।||Ambedkar Nagar : Pension was being given to the elderly even after their death, revealed in the survey.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
मृत्योपरान्त भी बुजुर्ग को दी जा रही थी पेंशन, सर्वे में हुआ खुलासा।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा कराए गए सर्वे से पता चला है कि 3500 वृद्ध ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो गयीं है लेकिन उनका नाम अभी भी वृद्धा पेंशन की सूची में है। ऐसे पेंशनर्स के नाम पात्रता सूची से हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
सरकार के द्वारा 60 साल से ज्यादा हो चुके वृद्धजनों को उनके जीवन यापन के लिए वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। वृद्धावस्था पेंशन में पात्रता सूची से नाम हटाने व नए नाम जोड़ने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष स्थलीय सत्यापन कराया जाता है।समाज कल्याण विभाग द्वारा कराए गए सत्यापन में पता चला कि वृदावस्था पेंशन का लाभ ले रहे साढ़े तीन हजार बुजुर्गों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में अब संबंधित पेंशनर्स के नाम पात्रता सूची से हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
अब एक लाख 26 हजार 293 बुजुर्गों को मिलेगी।
जिले में एक लाख 29 हजार 793 वृद्धों को पेंशन मिलती है। जिसमें 3500 ऐसे वृद्ध हैं, जिनका निधन हो चुका है। ऐसे में अब संबंधित वृद्ध के नाम पात्रता सूची से निकाले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने बताया कि जिनका निधन हो चुका है, उनका नाम सूची से हटाया जा रहा है। ऐसे में अब एक लाख 26 हजार 293 वृद्धों को पेंशन मिलेगी।