मंगलवार, 2 जुलाई 2024

अम्बेडकर नगर : गांव की समस्या,गांव में समाधान हेतु किया गया जन चौपाल का आयोजन।।||Ambedkar Nagar : A public meeting was organized to find solutions to village problems.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
गांव की समस्या,गांव में समाधान हेतु किया गया जन चौपाल का आयोजन।।
◆डी एम समेत आलाधिकारी रहे मौजूद।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप आम जनमानस को शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना की जानकारी प्रदान करने एवं उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में विकास खण्ड कटेहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर  विभाग के अधिकारियों द्वारा केंद्र तथा राज्य सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। आमजन द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष जो समस्याएं रखी गई। जिलाधिकारी द्वारा आमजन की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागों के आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन,शौचालय, प्रधानमंत्री आवास तथा आदि योजना के बारे में जानकारी लिया गया। साथ ही साथ पंचायत भवन में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ किया गया। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि हम सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिन पात्र व्यक्तियों को नही मिल रहा है उनका नाम चिन्हित कर लाभ दिलाया जाय। राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग की जो भी मामले लंबित हैं उसका निस्तारण ससमय गुणवत्तापूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया गया।इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार,उप निदेशक कृषि, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम,ग्रामीण , अन्य लोग तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।