रविवार, 21 जुलाई 2024

अम्बेडकरनगर :चंद्रिका प्रसाद सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर के निर्देशन में हुआ वृक्षारोपण।।Ambedkar Nagar: Tree plantation was done under the direction of Chandrika Prasad Cooperative Minister JPS Rathore||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
चंद्रिका प्रसाद सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर के निर्देशन में हुआ वृक्षारोपण।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :  भाजपा और प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण अभियान चला रही है। उसी क्रम में अकबरपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम सभा ससपना में निर्माणाधीन गौशाला में यूपीसीएलडीएफ उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर चंद्रिका प्रसाद सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर के निर्देशन में वृक्षा रोपण किया वृक्षारोपण के बाद यूपीसीएलडीएफ डायरेक्टर चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व एवम प्रदेश सरकार के आवाहन पर पूरे उत्तर प्रदेश में वृहद स्तर पर एक पेड़ मां के नाम से लगाया जा रहा है। कहा कि वृक्षारोपण कार्य हमारे और हमारी भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण और अक्सीजन देने में सहायक सिद्ध होगा। तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण से अगर हम मुक्ति पाना चाहते हैं तो हमें वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। वृक्ष जीवन देने वाली मां के बराबर है। इसी लिए हमारे संगठन और सरकार ने एक पेड़ मां के नाम कवअभियान चला कर सभी से पेड़ लगाने का आवाहन किया है।उपरोक्त वृक्षारोपण में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकिउपाध्याय,यूपीसीएल डीएफ के सहायक अभियंता मनोज तिवारी,अवर अभियंता दिवाकर तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।