अम्बेडकर नगर।।
लाखों रुपये का स्टाम्प कर चोरी करने का मामला,हुई शिकायत।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर मे लाखों रुपये का स्टाम्प चोरी करने का प्रयास की गई शिकायत ।जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मनोज कुमार गुप्ता पुत्र हनुमान प्रसाद गुप्ता निवासी लोरपुर ताजन ने अपर जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर सदानंद गुप्ता को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि राज्य हित में सूचित करना पड़ रहा है कि उपरोक्त पंजीकृत विलेख संख्या 4984/2024 में स्टाम्प ऐरैक्ट की धारा 27 का खुला उल्लंघन करके विलेख में मूल्यांकन को प्रभावित करने वाले सभी तथ्यों को दुपाकर सत्यतापूर्वक और सम्पूर्णतमा वर्णन नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि आबादी व वाणिज्यिक गतिविधि को नहीं दर्शाया गया है श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के मूल्यांकन सूची के पृष्ठ 6 क्रमांक 21में स्पष्ट रूप से निदोषी तकिया गया है कि पृष्ठ 500 वर्ग मीटर तक अकृषक दर से पंजीकरण किया गया है।जन की उपरोक्त प्रश्नगत में आवादीच वाणिज्यिक गतिविधि वर्तमान समय में विद्यमान है विक्रम भूखण्ड 466 वर्ग मीटर है दो व्यक्तियों के नाम बैनामा हुआ है इसी नम्बर में पूर्व में भी विक्रय पत्तों की रजिस्ट्री वर्गमीटर के आधार पर हुआ है लोरपुर ताजन नगरीय क्षेत्र में है ऐसी दशा में विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत से वर्गमीटर की दर से मूल्यांकन न करके कृषि दर से मूल्यांकन करके लाखों रुपये का स्टाम्प चोरी करने का प्रयास किया गया है। मामले की जानकारी लेने के लिए अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता से सम्पर्क किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।