बुधवार, 10 जुलाई 2024

अम्बेडकर नगर :झमाझम बारिश में ढहा नाला,स्थानीय लोगों आक्रोश।।||Ambedkar Nagar:Drain collapsed due to heavy rain, local people angry.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
झमाझम बारिश में ढहा नाला,स्थानीय लोगों आक्रोश।।
दो टूक: अम्बेडकरनगर जनपद के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में नाला निर्माण झमाझम बारिश में ढह जाना यह कमीशन खोरी की भेंट चढ़ जाना जैसे साबित हो रहा है नगर पंचायत के लोगों ने नाला निर्माण बनते ही तीन से चार जगह से ढह जाने से नगर पंचायत वासी नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, ठेकेदार ,जिला अधिकारी को कोस रहे हैं ।
नाला निर्माण की जांच करने  में अधिकारियों के  हाथ पांव क्यों फूल रहे हैं।
विस्तार:
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में कुछ दिन पहले बेबी भिलाई रोड पर नाला का कार्य हो रहा था  गुणवत्ता  विहीन पीले ईट से निर्माण हो रहा था इसकी खबर सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक खबर प्रकाशित हुई थीं  नाली निर्माण कार्य में पीले ईट का प्रयोग हुआ था इसके बाद मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद  ईट बदलवाया गया  लेकिन ना ही गुणवत्ता की जांच कराई गई और ना ही उसे पर कोई कारवाई किया गया ठेकेदार की मनमानी की भेंट चढ़ गया नाला निर्माण मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी की सरकार में गुणवत्तापूर्ण काम किया जा रहा है लेकिन यहां किछौछा नगर पंचायत में गुणवत्ता का पोल खोलकर पहेली बारिश ने रख दिया दो बार हल्की बारिश ने दो जगह से नाली टूट गए रिपेयर तत्काल में कराए गए थे लेकिन नाला निर्माण की जांच करने  में अधिकारियों के  हाथ पांव क्यों फूल रहे हैं नगर पंचायत के लोगों नाला निर्माण बनते ही तीन से चार जगह से ढह जाने से नगर पंचायत वासी नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, ठेकेदार ,जिला अधिकारी को कोस रहे हैं । नगर पंचायत वासी नाला निर्माण को कई बार ढह जाने  से लोग हंस रहे हैं कि यह कौन सा विकास किया जा रहा है कि नाला निर्माण झमाझम बारिश में ढह  जाना यह कमीशन खोरी की भेंट चढ़ जाना जैसे साबित हो रहा है  ।   नाली निर्माण जो कराया गया करोड़ की लागत से एक तरफ मुख्यमंत्री योगी नाथ जी फुल एक्शन में है वहीं पर भ्रष्टाचार भी फुल एक्शन में चल रहा है किछौछा नगर पंचायत में किछौछा नगर पंचायत में जो भी निर्माण कराए गए नाले का सभी का खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई लेकिन अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया उसी का खामियाजा  किछौछा नगर पंचायत भुगत रहा है बरसात होते ही बरसात का पहला झटका नहीं बर्दाश्त नहीं कर पाया नाली निर्माण अंबेडकरनगर में भारतीय जनता पार्टी के इकलौता अध्यक्ष होने के नाते मनमानी तरीके से भ्रष्टाचार कर रहे हैं आए दिन नगर पंचायत किछौछा अखबारों में सुर्खियां बटोरता रहता है
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर 13 बिलाई बीबी रोड पर कई महीनो से चल रहे कार्य की समीक्षा में आपको नजर आ रहा होगा की अभी ठीक से 3 महीने  नही बीते और पहेली बारिश हो जाने पर दीवाले अपना जगह बदल दी यानी की ढह गई ।
क्या ठेकेदार के ऊपर कोई कार्रवाई होगी या नगर पंचायत   में फिर ऐसा कार्य करवाने के लिए खुलेआम भ्रष्टाचार चलेगा या तो जिले के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा जांच कराई जाए तो यह भ्रष्टाचार का पोल खुलता नजर आएगा