शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

अम्बेडकर नगर :शिक्षा अधिकारी ने बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलो पर की छापेमारी।||Ambedkar Nagar:Education officer raided schools running without recognition.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
शिक्षा अधिकारी ने बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलो पर की छापेमारी।।
बंद कराते हुए  छात्रों को पास के प्राथमिक विद्यालय में भेजने का निर्देश।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर शिक्षा क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे एक विद्यालय को बंद कराते हुए पंजीकृत छात्रों को निकटतम प्राथमिक विद्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया।
विस्तार:
खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर मीनाक्षी सिंह ने टीम के साथ बृहस्पतिवार को बगैर मान्यता के संचालित विद्यालयों की जांच की। इसमें रूढ़ा धवरूआ में संचालित श्रीरामलाल चिल्ड्रेन एकेडमी अवैध रूप से संचालित होता पाया गया। इनके पास विद्यालय संचालन का कोई वैध कागजात नहीं मिला, इस पर उसे बंद करा दिया गया। यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निकटतम प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया गया है। बीईओ ने बताया कि बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय पर कार्रवाई की गई है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।