अम्बेडकर नगर :
बच्चों के झगड़े में बड़े भीड़े जमकर चले लाठी-डंडे,हुए घायल।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
अम्बेडकर नगर में अकबरपुर थाना इलाके के औरंगनगर में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। अकबरपुर थाना इलाके के औरंगनगर में बुधवार देर रात बच्चों को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों बाबूराम और जयकरन के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें जयकरन की पत्नी बेटी सहित दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दो पक्ष के घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज हो रहा है। दोनों पक्षों में बनी तनाव की स्थिति घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है। घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि बच्चों के खेलने के दौरान विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्ष के परिवार भिड़ गए और मारपीट हुई। प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर बीबी सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। रात का मामला है। मामले की जांच कर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।