गुरुवार, 18 जुलाई 2024

अम्बेडकर नगर: राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता के विजेता आर्यन,हिमांशु हुए सम्मानित।||Ambedkar Nagar:State level Taekwondo competition winners Aryan and Himanshu were honored.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता के विजेता आर्यन,हिमांशु हुए सम्मानित।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर के के डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता में जनपद के सात खिलाड़ियों ने अलग अलग उम्र और भार वर्ग मे प्रतिभाग किया जिसमें आर्यन जूनियर बालक वर्ग में अंडर 48 किलोग्राम भार वर्ग मे तथा हिमांशु कैडेट बालक वर्ग अंडर 64 किलोग्राम भार वर्ग मे शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर जिले का मान बढिया। जनपद आगमन पर सभी खिलाड़ियों महिला थाना प्रभारी अम्बेडकर नगर प्रियंका पांडे ने फिटलीन ताईक्वाण्डो एकैडमी नई सड़क में सम्मानित किया और कहा आज इस समय मे कभी के लिए ताईक्वाण्डो जैसी विधा बहुत ही आवश्यक है,जल्द ही महिला सिपाहियों को ताईक्वाण्डो के प्रशिक्षण दिया जायेगा।  इस दौरान अम्बेडकर नगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार मन, कोषाध्यक्ष रजत मौर्य, फिटलीन संस्थापक सिद्धार्थ सिंह, काभी महिला सिपाही  मौजूद रहीं।