अम्बेडकर नगर :
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव पार्टी को मजबूत करेंगे: गुलाम रसूल।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजपत पटेल की कर्तव्यनिष्ठा को ध्यान में रखते हुए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाया उक्त बातें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम रसूल ने कही।उन्होंने कहा इनको जो जिम्मेदारी मिली है उसका दायित्व सुचारु रूप से निभायेंगे।नवनियुक्त प्रदेश महासचिव राजपत पटेल ने कहा स्वागत के कार्यक्रम में मौजूद समस्त कांग्रेसजनों का आभारी हूँ और सदैव ऋणी रहूंगा पार्टी को पिछड़ा वर्ग के साथ साथ जन जन के बीच मजबूत करने का कार्य करूंगा।जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पाल और अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी कौशल ने कहा पद मिलना महत्वपूर्ण नही होता है पद का उचित रूप से निर्वहन करना महत्वपूर्ण होता है।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर नवनियुक्त प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का स्वागत किया गया स्वागत के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम रसूल "छोटू" और संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व ज़िला अध्यक्ष राम कुमार पाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू", अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी कौशल, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदयभान मिश्र "राजबहादुर", सुखीलाल वर्मा, सै ऐतबार हुसैन "अक्कन", अमरनाथ यादव, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, युवा कांग्रेस के पू्र्व प्रदेश सचिव सतीश चंद्र प्रजापति, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी, जिला कांग्रेस महासचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव "सोनू", किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित कुमार यादव"संजय", पूर्व ब्लाक अध्यक्ष टांडा कुलदीप उपाध्याय, मनजीत राजभर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कपिलदेव बारी, राजकुमार तेली, अजय पासवान, मो इश्तियाक, मस्तराम शर्मा समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।