लखनऊ :
ATM कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार।
विभिन्न बैंकों के सात दर्जन ATM कार्ड बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव पुलिस टीम ने सहायता करने के नाम पर धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले गिरोह के दो शातिर अंतर्राज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न बैंकों के 7 दर्जन एटीएम कार्ड, लैपटाप, तीन मोबाइल फोन, नकदी व चारपहिया वाहन बरामद किया। मिली शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी इन दोनो के विरुद्ध एक से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।
विस्तार :
DCP उत्तरी जोन अभिजित आर०शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र अलीगंज की रहने वाली अंजली वही पा के पीएनबी बैक के एटीएम बूथ से 17 जुलाई को पैसे निकालने गई हुई थी जहाँ मौजूद दो युवकों ने मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल दिया । उसके उसके खाते से हजारों रुपए निकाल लिया था। अंजली की तहरीर पर थाना मडियांव पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी थी। पुलिस टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तथा सर्विलांस टीम की मदद से तलाश कर रही थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गुरुवार को धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले दो शातिर बदमशो को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, लैपटाप, मोबाइल व रूपया बरामद किया गया। जिनका नाम आशीष कुमार सिंह उर्फ मनोज कुमार दूसरे का आदर्श पाण्डेय है दोनो जनपद अमेठी के रहने वाले है। दोनो के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
◆ बुजुर्ग व महिलाओं को बनाते है शिकार।
थाना मडिय़ांव इस्पेक्टर शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार
आदर्श और आशीष दोनो टेक्निकल जानकार है। अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अलग-अलग जगह पर लगे एटीएम में जाकर पैसे निकालने आए बुजुर्ग व्यक्ति व महिलाओं को टार्गेट करके एटीएम के पास खड़े रहकर जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम मशीन पर एटीएम कार्ड लगाने को जाता है और अपना एटीएम पिन डालता है तो उसका एटीएम पिन नं0 देख लेते हैं और उसे मदद करने के बहाने अपनी बातों में उलझा लेते हैं मौका पाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं बाद में दूसरे एटीएम में जाकर कैश पैसे निकालते हैं हम लोगों के पास से बरामद एटीएम कार्ड वही हैं जो लोगों को गुमराह करके प्राप्त किए हैं।
सात दर्जन से अधिक बरामद हुए विभिन्न बैंकों की एटीएम कार्ड।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिर जालसाजो के कब्जे से विभिन्न बैकों के कई एटीएम कार्ड, एक अदद लैपटॉप एचपी कंपनी व 01 अदद एन्ड्रायड मोबाईल ओप्पो, 01 अदद एन्ड्रायड मोबाईल वीवो, 01 अदद आईफोन-15 मोबाइ, 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार व 6850/-रुपये नगद बरामद हुआ। बरामद सामान के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-434/24 धारा-318 (4) बी0एन0एस0, मु0अ0सं0- 366/24 धारा 420 आईपीसी तथा थाना अलीगंज लखनऊ पर मु0अ0सं0- 157/24 धारा-420 भादवि का पंजीकृत होना पाया गया।
अभियुक्तों का विवरण / नाम पता व्यवसाय-
आशीष कुमार सिंह उर्फ मनोज कुमार पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी ग्राम राजापुर थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी उम्र 28 वर्ष (व्यवसाय- कमरे किराए पर दिलवाना) ।
आदर्श पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम उसरापुर पोस्ट तरसड़ा सागर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र 29 वर्ष (व्यवसाय - जस्ट डायल में लीडर का काम) अनावरित अभियोगः-
1. मु0अ0सं0-434/24 धारा-318(4)/317(2)/303(2) बी0एन0एस0 थाना मडियांव जनपद लखनऊ।
2. मु0अ0सं0-366/24 धारा- 420 आईपीसी थाना मडियांव जनपद लखनऊ।
3. मु0अ0सं0-157/24 धारा- 420 भादवि थाना अलीगंज जनपद लखनऊ।
आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
बरामदगी विवरणः-
★13 अदद एसबीआई एटीएम कार्ड
★ 12 अदद बैंक ऑफ बडौदा एटीएम कार्ड
★ 07 अदद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड
★ 07 अदद एचडीएफसी एटीएम कार्ड
★ 07 अदद एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड
★06 अदद बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड
★ 05 अदद आईसीआईसीआईसीआईसीआई एटीएम कार्ड
★03 अदद कोटक महिंद्रा एटीएम कार्ड
★ 04 अदद पीएनबी बैंक एटीएम कार्ड
★03 अदद आईडीबीआई बैंक एटीएम कार्ड
★02 अदद यूको बैंक एटीएम कार्ड
★01 अदद केनरा बैंक
★01 अदद आईडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड
★01 अदद कार्पोरेशन बैंक एटीएम कार्ड
★01 अदद देना बैंक एटीएम कार्ड
★01 अदद इंडसइंड एटीएम कार्ड
★ 01 अदद फिनो बैंक एटीएम कार्ड
★01 अदद एसबीएम बैंक एटीएम कार्ड
★ 01 अदद इलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड
★01 अदद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड
★01 अदद लैपटॉप एचपी कंपनी
★01 अदद एन्ड्रायड मोबाईल ओप्पो कंपनी रंग आसमानी > 01 अदद एन्ड्रायड मोबाईल वीवो कंपनी रंग काला
★ 01 अदद आईफोन-15 मोबाइल रंग सफेद
★ घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार बारंग सफेद (207 एमवी एक्ट में सीज) > नगद 6850/- रुपये