आजमगढ़ :
फूलपुर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन हुआ निःशुल्क इलाज।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधीक्षक डा अखिलेश कुमार के नेतृत्व में शासन द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी द्वारा फीता को काटकर किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने पौधरोपण भी किया । शिविर में सभी विशेषज्ञ चिकित्सक अपने अपने काउंटर पर बैठकर मरीजों का उपचार किये ।
उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के द्वारा लोगो स्वस्थ बनाए रखने के आयुष्मान योजना के तहत शिविर लगाया गया है । इसका सभी को सीधे लाभ मिले सरकार की मंशा है । अधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने कहा आयुष्मान आरोग्य शिविर हर माह के चौथे शनिवार को हर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया जायेगा ।
शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था गयी थी । शिविर में कुल 457 मरीजों का उपचार निशुल्क किया गया।
इस अवसर पर डॉ मो अज़ीम ,डॉ शशिकांत ,डॉ कुंदन गुप्ता ,डॉ प्रमोद यादव ,डॉ संदीप गुप्ता ,डॉ निखिलेश चौरसिया आदि रहे । संचालन डॉ आर बी बर्मा ने किया ।