बुधवार, 31 जुलाई 2024

आजमगढ़ : निजामपुर से देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुआ कांवरियों का जत्था।।||Azamgarh : A group of devotees left for Devghar Baba Dham from Nizampur.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
निजामपुर से देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुआ कांवरियों का जत्था।।
हर हर महादेव बोल बम के जयकारे से गूँजा क्षेत्र।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के निजामपुर से  देवघर बाबाधाम  के लिए कांवरिया का जत्था गांजे बाजे के साथ रवाना हुआ । हर हर महादेव ,बोल बम के जयकारे  से पूरा क्षेत्र गूंज उठा ।


इस दौरान  बुधवार को देव घर मेल कांवरिया संघ निजामपुर ,फरीदपुर, मखदुमपुर, रैदा से सैकड़ों शिव भक्तो का जत्था देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुआ । क्षेत्र का भ्रमण किया । गांव के श्रद्धालु भक्तों ने कावरियों पर पुष्पवर्षा कर आरती उतारी गयी । हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । 
  इस मौके पर अभिलाष अग्रहरि, सोनू सैनी, नितिन अग्रहरि, प्रदीप गौतम, हनुमान अग्रहरि ,अनिल प्रजापति, सुबह लाल अग्रहरि, आकाश कनौजिया, लालू मोदनवाल ,पंकज अग्रहरि ,मोहन शर्मा ,लालचंद यादव ,प्रदुम मौर्या ,सुजीत अग्रहरि ,रोहित अग्रहरी ,भोला कुमार आदि सैकड़ों कांवरिया रहे ।