आजमगढ़ :
मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर फूलपुर में किया धरना प्रदर्शन ।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन बीडीओ को सौपा।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आज़मगढ़ जिले के फूलपुर ब्लाक के मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान मनरेगा मजदूरों ने जाँब कार्ड सहित मांगो को लेकर खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर को ज्ञापन दिया ।
फूलपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित क्षेत्र पंचायत सभागार के बरामदे में मनरेगा मजदूर संघ के तत्वावधान में मनरेगा मजदूरों का धरना जिला अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ नविता शर्मा की अध्यक्षता में हुआ । धरना में उपस्थित महिला पुरुष मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य मे सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी के अलावा विभिन्न योजनाओ में मिलने वाले लाभ के बारे मे बताया गया । गाँव मे कार्य नही मिलता है तो कार्य की माग कैसे करे । गावो में सुनवाई न होने पर ब्लाक में किसे अवगत कराएं तथा मनरेगा मजदूरों को सरकार द्वारा संचासलित होने वाले लाभ के बारे में बताया गया । शौचालय , आवास आदि सहित अन्य योजनाओ में पहले गरीब मजदूर श्रमिक का चयन होना है । उपस्थित मनरेगा संघ के सदस्य मजदूरों से गाँव मे मजदूरों को जागरूक कर संगठन से जोड़कर चलने की बात बताई गयी । इसके बाद जिला अध्यक्ष नविता शर्मा के नेतृत्व में नारा लगाते हुए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री को मनरेगा मजदूर कार्ड सहित चौदह सूत्रीय मांग पत्र खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी को दिया गया ।
खण्ड बिकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी ने आश्वासन दिया कि श्रमिको की मांग पर गावो में कार्य मिलेगा । गाँव मे सुनवाई न हो तो सर्व प्रथम मजदूर वही से फोन द्वारा अवगत कराए समस्या का निदान वही होगा । अन्यथा आकर ब्लाक मुझे अवगत कराए ।
इस अवसर पर अनुज गुप्ता, प्रदीप कुमार, ब्लाक अध्यक्ष फूलचन्द ,जय बदन मौर्य, संध्या , ब्लाक अध्यक्ष तहबरपुर प्रेम शंकर ,प्रेमशीला, सरिता, निर्मला, उपमा , आदि मनरेगा मजदूर रहे ।