आजमगढ़ :
फूलपुर के नवागत तहसीलदार ने किया पद भार ग्रहण।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर के नवागत तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया । नवागत तहसील दार ने कहा कि जनमानस की समस्याओं के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । विस्तार:
बताते चले कि फूलपुर तहसील के निवर्तमान तहसीलदार चमन सिंह का स्थानांतरण मेहनगर में तहसीलदार पद के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने स्थानांतरित कर दिया । वही मेहनगर तहसील से स्थानांतरित होकर आये अभिषेक कुमार को फूलपुर का तहसीलदार बनाया है । सोमवार को पदभार ग्रहण के दौरान नवागत तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के जनसमस्याओं का निस्तारण विधिसम्मत ढंग शीघ्र किया जाएगा । न्यायालय में विचाराधीन मामले ,न्यायालय के आदेश पर ही निस्तारित होगा । किसी के दबाव में कार्य नही किया जाएगा । सरकार की मंशा के अनुसार जनमानस को सुविधाएं दी जाएंगी और सरकार की मंशा है अधिक से अधिक जन समस्याओं का निस्तारण हो । लंबित पड़े जन समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाएगा । निस्तारण में शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी ।