आजमगढ़ :
पुलिस ने इनामिया बदमश को अवैध तमंचा संग किया गिरफ्तार।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के अम्बारी रेलवे स्टेशन से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामियां अभियुक्त को फूलपुर पुलिस ने अवैध तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कई थानों में एक दर्जन से मुकदमा दर्ज है । गिरफ्तार इनामियाँ अभियुक्त को पुलिस ने जिला कारागार भेज दिया ।
कई थानों में दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्त अक्षयलाल यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा द्वारा 25 हजार ररुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
मंगलवार को फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशीचन्द चौधरी ,उपनिरीक्षक गंगा राम विन्द और उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर गैगेस्टर एक्ट में वाँछित 25 हजार रुपये का इनामियां अभियुक्त अक्षयलाल यादव उर्फ अच्छेलाल यादव पुत्र श्यामविहारी यादव ग्राम डुमरी मठिया ,थाना लार जनपद देवरिया को अवैध तमन्चा और कारतूस के साथ अम्बारी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया ।
कोतवाली फूलपुर प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजारियां इनामियाँ अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतुस बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त को जिला कारागार भेज दिया गया है ।