शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

आजमगढ़ : पशु चिकित्सालय कर्मियों ने किया पौधरोपण।||Azamgarh : Veterinary hospital workers planted trees.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
पशु चिकित्सालय कर्मियों ने किया पौधरोपण।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के  राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर और  गुआई गौशाले में पशु चिकित्सालय कर्मियों द्वारा पौधरोपण किया गया।इस दौरान यूकोलिप्टस, सागौन व बोतल ब्रास का पौधरोपण हुआ।
सरकार द्वारा पेड़ लगाओ ,पेड़ बचाओ जन अभियान 2024के तहत बुधवार को राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर और गुआई गौशाला परिसर में पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल के नेतृत्व में क्रमशः 40व20पौध रोपित किए गए।इस दौरान यूकोलिप्टस, सागौन व बोतल ब्रास के पौधे रोपित हुए।इस अवसर पर डाक्टर पालीवाल ने पृथ्वी पर जीवन को बचाने के लिए  पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधरोपण को अति आवश्यक बताया। इस दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी सुरेश चन्द्र यादव व मनीष यादव मौजूद रहे।