आजमगढ़ :
पुलिस के मिली भगत से दबंगों ने रास्ते पर कराया स्थायी निर्माण।।
तहरीर लेकर बुजुर्ग महिला थाने का लगा रही चक्कर ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र की खरसहन खुर्द गांव निवासिनी बुजुर्ग महिला ने दीदारगंज थाना में तहरीर दी। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने समझौता के बावजूद भी रास्ते की जमीन पर रातों रात स्थायी निर्माण कर लिया है।
विस्तार :
थाना दीदारगंज क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव में बुजुर्ग कमला देवी पत्नी बाबूराम परिवार के साथ रहती है।
इन्होने बताया कि रास्ते के विवाद में गांव के ही दूसरे पक्ष बहादुर, जियालाल और झिनकू ,दुलारी से 6 हाथ रास्ता छोड़कर मकान बनाने का समझौता हुआ था लेकिन बीते 23 जुलाई मंगलवार की रात में समझौते के बावजूद भी उपर्युक्त लोगों ने बिना 6 हाथ रास्ता छोड़ें ही स्थायी निर्माण करा लिया।
तीन दिन से थाने के चक्कर लगा रही हूँ लेकिन पुलिस कोई सुनवाई और कार्रवाई नहीं कर रही है।
वृद्ध महिला कमला देवी का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से ही समझौते के रास्ते पर मनबढो ने निर्माण कराया है। सुनवाई न होने वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाऊंगी।