गुरुवार, 11 जुलाई 2024

आजमगढ़ :पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर का कार्यभार ग्रहण किए डाक्टर आलोक।||Azamgarh:Doctor Alok took charge of the Animal Hospital Budhapur.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर का कार्यभार ग्रहण किए डाक्टर आलोक।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के बूढ़ापुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर नवीन तैनाती के रूप में आए नवागत पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने बुधवार को सीवीओ कार्यालय पर कार्यभार ग्रहण किया।इसकी जानकारी होते ही पशुपालकों में हर्ष का माहौल छा गया।
विस्तार:
अम्बेडकर नगर निवासी  डाक्टर पालीवाल पहली बार सन् 2016में बतौर पशु चिकित्सा अधिकारी जनपद जौनपुर के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात हुए। वाराणसी मण्डल में सेवा अवधि समाप्त होने पर शासन द्वारा उनका स्थानांतरण गैर मण्डल के रूप में आजमगढ़ कर दिया गया ।यहां उनकी दूसरी तैनाती है। गौरतलब हो कि पशुओं में सर्जरी और उपचार में सिद्धहस्त डाक्टर पालीवाल अब तक सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र पशु-चिकित्सक व निबंध लेखन में कई सामाजिक संस्थाओं से लगायत विभाग द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं। जिनमें दो बार लुई पाश्चर अवार्ड, डाक्टर एम एल मदान अवार्ड ,सुश्रुत गौरव रत्न सम्मान व पूर्वांचल गौरव सम्मान समेत प्रशस्ति पत्र आदि से अब तक नवाजे जा चुके हैं ।