बुधवार, 17 जुलाई 2024

आजमगढ़ :निकाला गया मुहर्रम का जुलूस,अंजुमनों ने पेश किया नौहा मातम।||Azamgarh:Muharram procession taken out, associations presented mourning.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
निकाला गया मुहर्रम का जुलूस,अंजुमनों ने पेश किया नौहा मातम।।
 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर एवं माहुल नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को कर्बला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान  में ताजिये के साथ जुलूस निकाले गए। मातम और नौहो के बीच करबला में शहीद इमाम हुसैन  को खिराजे अकीदत पेश की गई। इससे पूर्व हुई मजलिसों में कर्बला के मंजर बयान किए गए। मेजवा गांव में  अंजुमन अब्बासिया के तत्वाधान में ताजिया के साथ जुलूस निकाले गए इसके पूर्व मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना वसी मोहम्मद खां ने कहा कि मुहर्रम की 10 तारीख को इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों और पूरे कुनबे के साथ इंसानियत को बचाने के लिए अपने को कुर्बान कर दिया। लेकिन यजीद के आगे झुके नहीं।  तकरीर के बाद अंजुमन अब्बासिया ने  जंजीर का मातम किया।  ताजिया के साथ  जुलूस अपने कदीम रास्ते कैफ़ी आज़मी रोड  होते हजरत अब्बास के रौजे के पास  कर्बला पहुंचा। रास्ते भर अजादार मातम करते और नौहा पढ़ते चल रहे थे। फूलपुर शिया आबादी में अंजुमन मासूमियां की तरफ से जुलूस निकाले गए। यहां काफी संख्या में पुलिस फोर्स लगी थी। वही माहुल ,अम्बारी ,पल्थी ,हब्बीगंज , गददौपुर, चमावा, दसमडा, शाहजेरपुर,  नहरपुर, खपड़ा गांव , खांजहापुर आदि क्षेत्रों में भी शहीद  इमाम की याद में जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया जुलूस का समापन करबला स्थान में किया गया। जहा ताजिया को ठंडा किया गया। जुलूस के साथ स्थानीय पुलिस चल रही थी। ग्रामीण इलाको में पुलिस के साथ राजस्व कर्मचारियों को भी तैनात किया गया था।