आजमगढ़:
अतरडीहा में स्थापित हुई शिव एवं पार्वती की प्रतिमा ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अतरडीहा गांव में पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव एवं पार्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं नर प्रसाद ग्रहण किया।
विस्तार:
बताते चले कि सावन के दितीय सोमवार को श्री शिव जी माता पार्वती एवं नंदी शिवलिंग को ग्राम सभा अतरडीहा में गाजे बाजे के साथ भ्रमण कराया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर में प्रतिमाओं की स्थापना की गई। विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सुजीत जायसवाल आशु, चुलबुल पांडेय, महावीर यादव, अरुण सिंह, भोला प्रजापति, प्रदीप राजभर, सोमनाथ राजभर, सत्य कुमार राजभर, कमलेश राजभर, सोहन राजभर, दीपक राजभर, विनय राजभर, सूरज राजभर, रोहित मौर्य, प्रदीप, मुकेश राजभर, रोशन, अनिल आदि रहे।