गुरुवार, 18 जुलाई 2024

आजमगढ़ :ग्यारहवीं मुहर्रम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया,मौलाना ने किया तकरीर।||Azamgarh:The procession of 11th Muharram was taken out with devotion, Maulana gave a speech.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
ग्यारहवीं मुहर्रम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया,मौलाना ने किया तकरीर।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आज़मगढ़ जनपद के फूलपुर क्षेत्र कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में बृहस्पतिवार को ग्यारहवीं का कदीम जुलूस अली हैदर के आवास  से अकीदत से निकाला गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से गूंज उठा। जुलूस का समापन इमाम बारगाह में किया गया। जुलूस में अंजुमन अब्बासिया, अंजुमन  फरोगे अजा चमावा, अंजुमन मसूमिया डिघिया ने अपने माकसूस अंदाज में नैहा ख्वानी और सीना जनी किया। मौलाना वसी मोहम्मद खां ने मजलिस को खिताब किया। उन्होंने  कहा की फर्श अजा पर बैठना जहमत नहीं  रहमत है। इस्लाम को बचाने के लिए करबला के मैदान में छह माह से लेकर छियासी साल के लोगो ने कुर्बानी दी है। जुलूस गांव के विभिन्न अजाखानों से गुजरा अंत में इमाम बारगाह में पहुंचा जहा जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में अ लम, जुलजना, और ताबूत की शबीह निकाली गई। जुलूस के साथ आफताब हुसैन, अली अंसर, रेहान, आजादर,, साबिर, शुजात हुसैन हसरत, मेहदी, फिरोज, दानिश, अफसर,  महताब, झम्मन, नैयर, रज्जन  प्रधान आदि काफी संख्या में गम का प्रतीक लिबास पहन कर चल रहे थे। फोटो