गुरुवार, 18 जुलाई 2024

गोण्डा- डीएम ने भूजल सप्ताह गोष्ठी में दिया जल संरक्षण का संदेश

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को भूजल सप्ताह हेतु  जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर भूजल प्रचार वाहन को रवाना किया। उन्होंने भूजल संरक्षण करने के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम प्रणाली अपनाने को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोग वर्षा जल का संचयन करें। डीएम ने कहा कि भूजल संरक्षण का संदेश आम जनता तक पहुँचे और वह इसके प्रति संवेदनशील बन सके। भूगर्भ जल विभाग की सीनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट शिप्रा चौबे द्वारा गोष्ठी का संचालन किया गया और उन्होंने प्रस्तुस्तीकरण के मध्यम जनपद गोंडा की भूगर्भ जल की स्थिति को समझाया गया। उन्होंने बताया कि गोण्डा भूजल स्तर की स्थिति के अनुसार अभी सुरक्षित श्रेणी में है। इस गोष्ठी में  मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, प्रभागीय वनाधिकारी, उपायुक्त मनरेगा , हाइड्रोलॉजिस्ट अजीत कुमार कन्नौजिया , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।