शनिवार, 13 जुलाई 2024

गोण्डा- परिषदीय विद्यालयों में जलभराव से शिक्षक व छात्र परेशान

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले में हो रही लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। एक तरफ जहां लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है तो वहीं जलजमाव भी एक भीषण समस्या का सबब बनी हुई है। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत तमाम परिषदीय विद्यालयों में जलभराव होने से शिक्षक व छात्र परेशान हैं। शनिवार को क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहनौन का नजारा बिल्कुल तलैया जैसा दिखा। विद्यालय परिसर जलमग्न होने से छात्रों की उपस्थिति भी अति न्यून देखी गयी। यही नहीं जितने भी छात्र उपस्थित मिले वे भी पानी व कीचड से हलकान रहे। कमोबेश क्षेत्र के अन्य दर्जनों विद्यालयों की भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। पारासराय स्थित बीआरसी केन्द्र इटियाथोक के ठीक बगल मौजूद प्राथमिक विद्यालय नयेगांव का भी नजारा किसी तलैये से कम नहीं है। एक तरफ जहां लगातार बरसात से जलभराव की समस्या बड़ी दिख रही है तो वहीं पुराने स्कूल भवनों के छतों से भी जल रिसाव भी समस्या का सबब बना हुआ है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मध्यनगर के छत का प्लास्टर छोटे छोटे टुकड़ों में गिर रहा है।