बुधवार, 17 जुलाई 2024

गोण्डा- हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से ताजिया जली, पांच लोग झूलसे

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- मोहर्रम जुलूस के दौरान इटियाथोक कस्बे के तेलियानी रोड स्थित नसीमाबाद गांव के समीप एक लाख 32 हजार वोल्ट हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से ताजिया में अचानक आग लग गई। हादसे में पांच लोग झूलस गए। वही आग लगने से ताजिया का कुछ हिस्सा जल गया। घायलों को आनंन फानन में इटियाथोक सीएचसी भिजवाया गया जहां डॉक्टरों नें हालत गंभीर देख तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर कर दिया। वही दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद तेलियानी पंचायत से मुस्लिम समुदाय के लोग गाजे बाजे के साथ दसवीं का जुलूस लेकर परसिया बहोरीपुर गांव स्थित कर्बला के लिए जा रहे थे। जैसे ही नसीमाबाद गांव के समीप पहुंचे तहाजिये का गुंबद 1 लाख 32 हजार हाई टेंशन लाइन के संपर्क मे आ गया। इससे ताजिया में आग लग गई और पांच ताजियादार करंट की चपेट में आकर झुलस गए। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया की हादसे में गंभीर रूप से झूलसे तेलियानी कानूनगो गांव निवासी अकरम, बब्बू व 14 वर्षीय साहिल को सीएससी से मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर किया गया। वहीँ घसीटू व गया प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी घायलों को भिजवाया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।