आजमगढ़ :
शोधार्थी सीमा यादव को मिली पीएचडी की उपाधि।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी की छात्रा सीमा यादव की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उन्हें पीएचडी की उपाधि मिली है। जिसे लेकर महाविद्यालय परिवार सहित शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।
विस्तार:
गुरुवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सभागार में हिंदी विषय की शोध छात्रा सीमा यादव का शोध शीर्षक संजीव और शिवमूर्ति के कथा साहित्य में श्रम और प्रतिरोध का सौंदर्य विषय पर मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई। बाह्य विशेषज्ञ प्रोफेसर चंदा देवी एयर शोध निर्देशक डॉ उदयभान यादव परीक्षकों ने विविध प्रश्न किये। जिसका सीमा यादव ने संतुलित जबाब दिया। बाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशक द्वारा सीमा यादव को शोध उपाधि प्रदान करने की संस्तुति की गई। डॉ उदयभान यादव गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी में हिंदी विषय के आचार्य पद पर नियुक्त थे। अभी हाल ही में उनका स्थानांतरण गाजीपुर राजकीय महाविद्यालय में हो गया है। उन्होंने बताया कि सीमा काफी होनहार रही है। मेरे निर्देशन में उसने शोध उपाधि प्राप्त की है।