दो टूक, गोण्डा- गैंगरेप के मामले मे लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान व पुलिस से नाराज दुष्कर्म पीड़िता पानी के टंकी पर चढ़ गई। नीचे उतारने को लेकर मान मनौव्वल में घंटो पुलिस हलकान रही। जिले के नवाबगंज थाने में दर्ज मुकदमे मे आरोपियों के गिरफ्तारी की पीड़िता मांग कर रही थी।
--एसपी ने मीडिया को जारी कराया यह बयान--
9.7.2024 को सुबह करीब 11 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना को0 मनकापुर क्षेत्र की निवासी एक लड़की आयुक्त कार्यालय के पास पानी टंकी के ऊपर चढ़ गयी है, उसके द्वारा आरोप लगाया गया की 23.12.2023 को धारा 156(3) सीआरपीसी के अंतर्गत न्यायालय के आदेश से तीन सगे भाइयों के विरूद्ध रेप का मुकदमा थाना नवाबगंज पर पंजीकृत कराया गया था। इनके विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की जा रही। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि जो लड़की पानी की टंकी पर चढ़ी है, उसके सगे चाचा के विरूद्ध जो विपक्षीगण है उनके द्वारा 11.12.2019 को मु0अ0स0 482/19 धारा 354, 452 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 2.5.2020 को मु0अ0स0 107/20 धारा 323, 504, 325 भादवि थाना को0 मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इसमें पुलिस द्वारा लड़की के चाचा व अन्य आरोपियो के विरुद्ध विवेचना में दोषी पाते हुए आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित किया गया था। इससे क्षुब्ध होकर लड़की द्वारा पूर्व के मुकदमे की पीड़िता के पति व पति के दो सगे भाइयों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत 23.12.2023 को मु0अ0सं0-564/23, धारा-376DA, 363,328, 506 भादवी व 5G/6 पाक्सो एक्ट थाना नवाबगंज में पंजीकृत कराया गया है। इसकी विवेचना थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से युवती पानी की टंकी पर चढ़ी हुई थी, जिसे पुलिस द्वारा समझाबुझाकर सुरक्षित उतार लिया गया है।