रविवार, 28 जुलाई 2024

गोण्डा- नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- चरक हार्ट इंस्टीट्यूट एवं नीमा एसोसिएशन गोंडा के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हरि नारायण सावित्री देवी मिनी  चैरिटेबल क्लिनिक  लखनऊ रोड गोंडा में किया गया। शिविर में 150 मरीजो को स्वास्थ्य संबंधित परामर्श के साथ-साथ ईसीजी एवं ब्लड शुगर की जांच नि:शुल्क कराई गई।यहाँ मैक्स प्लस डायग्नोस्टिक के स्टाफ द्वारा विभिन्न प्रकार के पैथोलॉजिकल जांच की गई। मुख्य अतिथि के रूप में आए देवीपाटन मंडल के अपर आयुक्त राम प्रकाश ने अपने संबोधन में चरक हॉस्पिटल से आए डॉ पंकज श्रीवास्तव एवं पूरी टीम तथा नीमा एसोसिएशन गोंडा की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन्होंने जरूरत मंद लोगों के लिए शिविर लगाया, जो सराहनीय है। आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं, इससे आगे चलकर कई गंभीर बीमारियों का उन्हें सामना करना पड़ता है। इसके साथ-साथ आमजन में रोगों के प्रति जागरूकता का अभाव है। अगर सही समय पर व्यक्ति का जांच और उपचार हो जाए तो उस व्यक्ति को किसी भी गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है।

चरक हॉस्पिटल लखनऊ से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि हृदय रोग से बचने के लिए कम से कम 45 मिनट व्यायाम एवं मॉर्निंग वॉक  करना चाहिए। खाने में नमक व तेल का सेवन कम करें। घी, मक्खन, तले हुए पदार्थ, मांस का सेवन बहुत ही सीमित एवं वसायुक्त मसालेदार व्यंजन से बचना चाहिए। सीएमओ गोण्डा डॉ रश्मि वर्मा ने कहा कि आज हमारे देश में मधुमेह व हृदय रोग की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है। यह बीमारी आजकल युवा वर्गों में अधिक पाई जा रही है, इसलिए ऐसे नि:शुल्क शिविर लगाकर लोगों को इन बीमारीयो से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। डॉ आरिफ खान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी लोगों को ध्यान रखना चाहिए। शिविर में नीमा के जनरल सेक्रेटरी डॉ महमूद आलम ने स्वास व मधुमेह रोग का रिश्ता मानसिक परेशानियों से कैसे जुड़ता है, इसका बोधन आमजनों से किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतीत को डॉ पंकज श्रीवास्तव एवं प्रदीप सिंह ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।शिविर में आए अतिथियों का मिनी चैरिटेबल क्लिनिक के संचालक संजय जयसवाल, अभिषेक जायसवाल छोटू, अमन जयसवाल, रजत जयसवाल, पंकज सिन्हा, एडवोकेट वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्याम जायसवाल ने स्वागत किया। समारोह का संचालन डॉ राजेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक डॉ ओंकार पाठक, कोषाध्यक्ष केएल भारद्वाज एडवोकेट, प्रो एसबी सिंह, केबी सिंह, अनिल श्रीवास्तव, कसीम सिद्दीकी, डॉ आरडी त्रिपाठी, डॉ आकाश श्रीवास्तव, डॉ परवेज आलम, डा मसूद सिद्दीकी, डॉ मेराज, डॉ जावेद, डॉ रवि पांडे, डॉ अमित गुप्ता, नीलम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।