मऊ :
पति की ठुकराई पत्नी को मिला प्रेमी का मिला सहारा।
दो टूक : मऊ जनपद थाना कोपागंज क्षेत्र मे रहने वाली महिला पति के प्रताड़ना से आजिज एक बच्चे की मां ने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए राजी हो गई।
विस्तार:
मऊ कोपागंज थाने क्षेत्र इटौरा डोरी पुर गांव निवासनी ने लाक डाऊन के दौरान बलिया जनपद के एक युवक से शादी हुई थी। शादी के बाद पति पत्नी के बीच अक्सर मारपीट की घटनाएं होती रही। इसी बीच पत्नी को एक बच्चे होने के बाद भी पति के आदत में कोई सुधार नहीं हुआ जिसके बाद पत्नी बच्चे को लेकर मायके में चली आई। इसी बीच पत्नी अपने पूर्व प्रेमी के साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए मायके छोड़ कर कोपागंज शिव मंदिर पहुंच गई। उधर प्रेमी भी अपनी मां के साथ मंदिर पहुंच गया। और शादी करने के लिए तैयार हो गया। मौके पर पहुंचे लोग प्रेमी की इस नेक दिली की तारीफ करते हुए कहा कि पति की ठुकराई पत्नी और बच्चे को आखिर कार एक सहारा मिल गया।