मंगलवार, 9 जुलाई 2024

गोण्डा- ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में इटियाथोक मे शिक्षकों ने की बैठक, बनाई आगे की योजना

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- आनलाइन हाजिरी व पंजिकाओ के डिजलेटाइजेशन को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक इकाई की बैठक ब्लाक अध्यक्ष मनोज मिश्र की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटियाथोक में आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला ने करते हुए प्रदेश नेतृत्व से आवाह्न किया कि आर पार का आन्दोलन करने के लिए सभी संगठनों को एक मंच पर आना चाहिए।

बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक मंत्री राकेश यादव ने शिक्षकों को अपने हितों के प्रति आगाह किया। अध्यक्ष मनोज मिश्र ने पदोन्नति, चयन वेतनमान, अन्तरजनपदीय स्थानांतरण, समायोजन के बिना आनलाइन हाजिरी को अव्यवहारिक व गैर जिम्मेदाराना करार दिया।

इस दौरान कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाल दूबे, हरिशंकर तिवारी, मनोज दीक्षित, आनन्द पाण्डेय, सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, सौरभ मिश्र, श्रवण वर्मा, महेश यादव, नन्द कुमार शुक्ल, सुजीत कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।