दो टूक, गोण्डा- जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन द्वारा गोण्डा मे रेल हादसे में घायलों की मदद के लगातार प्रयास कर रहा है। इसी को लेकर लगातार रक्तदान कराने का मुहिम भी चला रहा है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज गोंडा के ब्लड बैंक में इंकलाब फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक और गोंडा मेडिकल सेंटर की डायरेक्टर डॉ अनिता मिश्रा ने पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि इस हादसे से आंखे नम हो गईं हैं, घायलो की सहायता के लिए रक्तदान किया है। कहा की हमारा प्रयास यही है की ब्लड बैंक में खून की कमी न होने पाएं। इसीलिए अपील भी की जा रही है कि सभी लोग रक्तदान करे।
उनके साथ पीयूष पांडे, नवनीत सिंह, दिनेश शर्मा, करुणा नंदन मिश्रा, विपुल पाठक सहित कई लोगो ने रक्तदान किया। संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया की रेल हादसे के बाद से ही इंकलाब फाउंडेशन की टीम लगातार सहयोग में लगी हुई है। हर प्रकार से सहयोग का प्रयास किया जा रहा है। हमारी संस्था हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ी है। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ है। बताया की जिले के सभी सामाजिक संगठन अपना बराबर योगदान दे रहे हैं। कहा की संस्था के ही जसपाल सिंह सलूजा, अजेय विक्रम सिंह, अजय प्रकाश सिंह भी सहयोग में लगे हैं। रक्तदान शिविर में डॉ अनिता मिश्रा, डॉ शिवांगी राज, डॉ चेतन प्रभारी ब्लड बैंक, डॉ शोएब इकबाल, पीयूष पांडे, अविनाश सिंह, दुर्गेश अवस्थी उपस्थित रहे।