शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

गोण्डा- सीडीपीओ ने झंझरी ब्लाक के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, कहीं मिला ताला लगा तो कही स्टाफ गायब रहा तो कहीं बच्चे मिले नदारत, कहा - की जा रही आवश्यक कार्रवाई

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- बाल विकास परियोजना अधिकारी झंझरी ने शुक्रवार को विकास खंड के अंतर्गत संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की निरीक्षण के दौरान तमाम कमियां पाई गई हैँ, सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत उम्मेदजोत के प्राथमिक विद्यालय उम्मेदजोत के आंगनबाड़ी केंद्र पर निरीक्षण के समय मात्र एक सहायिका श्रीमती केतकी देवी उपस्थित मिली, जबकि इसी आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती तहसीन खातून, श्रीमती शन्नी बानो एवं रीता देवी, राबिया बानो एवं विटाना देवी अनुपस्थित मिली। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे नहीं पाए गए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खोरहंस के प्राथमिक विद्यालय खोरहंस का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा हुआ मिला। आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती सुरैया बानो, श्रीमती परवीन सिद्दकी, श्रीमती शमीम फात्मा एवं सुमन गौड़ अनुपस्थित मिली तथा सभी सहायिकाए शबाना बेगम, अनीता गोंड, शमीम कमर भी अनुपस्थित पायी गयी। ग्राम पंचायत चिश्तीपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुगलजोत के आंगनबाड़ी केंद्र चिश्तीपुर का निरीक्षण किया गया। इस केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रिजवाना एवं श्रीमती इमाम अफसार व सहायिका कमलेश विश्वकर्मा, नूरजहां भी अनुपस्थित मिली। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूनम सिंह ने अवगत कराया कि चिश्तीपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आंगनबाड़ी केंद्र पर कभी भी नहीं आती है। 

उक्त जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी (झंझरी) राम प्रकाश मौर्य ने बताया की आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित पायी गयी सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी तथा इनके मानदेय पर रोक लगाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्रावली प्रेषित की जायेगी। यह भी कहा की आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाये जाने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए मानदेय आधारित सेवा समाप्त कर दी जायेगी।