लखनऊ :
घर के सामने खड़ी बेलेनो कार हुई चोरी,घटना CCTV मे कैद,FIR दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना मे घर के सामने खड़ी बेलेनो कार को बेखौफ चोरो ने बीते बुधवार की रात पार कर दिया। सुबह उठे कार मालिक कार को न देख आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो हो उड़ गए।घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर मौका मुआयना कर थाने मे तहरीर देने की बात कहर चली गई।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार वर्मा पुत्र हृदयराम वर्मा सेक्टर 8 ए वृन्दावन योजना पीजीआई लखनऊ में रहते है। कान्ट्रेक्टर ठेकदार है।
इन्होंने ने बताया कि बीते 24 जुलाई बुधवार की शाम बेलेनो कार जिसका नम्बर यू पी 32 एम ई0 4013 है घर के सामने गेट पर खड़ा किया था। सुबह उठा तो देखा का नही है जिसकी सूचना पुलिस को दी जिसे अज्ञात चोरों ने कार चोरी कर ले गये। मौके पर आयी पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखना शुरु किया अज्ञात चोर कार ले जाते हुए दिखाई दे रहे है लेकिन चेहरा साफ नही दिखाई दे रहा है।
पुलिस के मुताबिक कार मालिक दिनेश कुमार वर्मा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।