शनिवार, 6 जुलाई 2024

आजमगढ़ : DM और कप्तान ने तहसील परिसर में किया पौधरोपण।।||Azamgarh: DM and Captain planted trees in the tehsil premises.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
DM और कप्तान ने तहसील परिसर में किया पौधरोपण।।
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :  आजमगढ़  जिले के फूलपुर तहसील परिसर में वन महोत्सव के तहत  जिलाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण किया गया । इस दौरान वन विभाग के द्वारा समाजसेवियों पौधा वितरित किया ,और अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया गया । वही मार्टीनगंज में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस आयोजित हुआ । इस दौरान 69 मामले आये ,मौके पर 5 का निस्तारण किया गया ।
    शनिवार को तहसील दिवस में शामिल होने आए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज , पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा,और मुख्य विकाश अधिकारी परीक्षित खटाना ने तहसील परिसर में सर्व प्रथम पौधारोपण किया ।
   वन विभाग के अधिकारियों ने पौधा वितरित करते हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील किया । 
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा पौधा लगाना बड़ी बात नही है ,पौधों को बचाकर वृक्ष बनाना बड़ी बात है । 
  इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह , तहसीदार चमन सिंह ,नायब तहसीलदार बिशाल कुमार ,फूलपुर क्षेत्रधिकारी अनिल कुमार बर्मा ,वन विभाग के प्रभागीय निदेशक जी डी मिश्रा ,क्षेत्रीय बन अधिकारी एस के मौर्य ,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार ,राजेश अस्थाना, प्राकृतिक प्रगतिशील कृषक महेन्द्र  कुमार सिंह ,अवनीश चंदेल आदि लोग रहे । वही मार्टीनगंज तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी नन्दिनी शाह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया । इस दौरान 69 मामले आये ,मौके पर 5 का निस्तारण किया गया ।