गुरुवार, 4 जुलाई 2024

मऊ : DM ने सैकड़ों दिव्यांग जनों को वितरित किया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल।||Mau: DM distributed motorized tricycles to hundreds of disabled people.||

शेयर करें:
मऊ : 
DM ने सैकड़ों दिव्यांग जनों को वितरित किया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल।।
दो टूक :सांसद निधि के माध्यम से दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल।
विस्तार:
मऊ जनपद के जिलाधिकारी  प्रवीण मिश्र ने आज कम्युनिटी हाल परिसर से 106 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया। ये मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल  सांसद अतुल राय के प्रस्ताव पर सांसद निधि के माध्यम से उपलब्ध कराई गई थी। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने  सांसद प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी तथा दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को दिव्यांगजनों हेतु मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर उनको मिलने वाली सहूलियतें, लंबी दूरी को आसान बनाने तथा समय की बचत करने में सहायक बताते हुए समस्त दिव्यांगजनों से अपनी प्रतिभा के अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त करने के प्रयास करने को कहा, जिससे वे आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत समूहो के तहत रोजगार के अवसर पैदा करने को कहा। साथ ही दिव्यांगजनों को जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने दिव्यांगजनों से उनके अंदर छिपी ताकत को पहचान कर जीवन में आत्मनिर्भर होते हुए आगे बढ़ाने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित मीडिया कर्मियों का धन्यवाद करते हुए दिव्यांगजनों हेतु शासन द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने तथा उन्हें इसका लाभ दिलाने हेतु कार्य करने की भी अपील की तथा दिव्यांगजनों के मोटिवेशन हेतु विशेष प्रयास करने को भी कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने भी समस्त दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए लक्ष्य का निर्धारण कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रयास करने को कहा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय, परियोजना निदेशक बाबूराम त्रिपाठी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य संबंधित लोग तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।