गुरुवार, 4 जुलाई 2024

इटावा :सभी वर्ग के स्नेह और मेहनत की दम पर सपा बनी देश की तीसरी बड़ी पार्टी: शिवपाल यादव।।||Etawah:On the basis of love and hard work of all sections, SP became the third largest party in the country: Shivpal Yadav.||

शेयर करें:
इटावा :
सभी वर्ग के स्नेह और मेहनत की दम पर सपा बनी देश की तीसरी बड़ी पार्टी: शिवपाल यादव।।
दो टूक : लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से सपा को मिले सभी वर्ग के अपार स्नेह जन समर्थन के साथ कार्यकर्ताओं और संगठन की मेहनत की दम पर सपा देश की तीसरी बड़ी पार्टी बनी लेकिन दिल्ली की सरकार बनते बनते रह गई कार्यकर्ता निराश न हो।आपकी यही मेहनत और आपकी ऊर्जा प्रदेश में 2027 की सरकार बनाने का काम करेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री जरूर बन जाएंगे। यह बात सपा के राष्ट्रीय महासचिव क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने जमुना बाग स्थित पत्रकार रामवीर यादव के यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की 'ऐतिहासिक जीत' के लिए श्री यादव जसवंतनगर के कार्यकर्ताओं समेत जनता को आभार जताने व धन्यवाद देने आए हुए थे।भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनकी सोच  युवा व छात्रों,गरीबो के लिए कार्य करने की नही है। सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम हो रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में उत्तर प्रदेश की सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेंगे। उसके लिए अभी से सभी तैयारी में जुट जाएं।इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी समर्थकों बुजुर्ग मतदाताओं का पगड़ी पहनाकर स्वयं स्वागत करते हुए कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि इस बार चुनाव में वह जसवंतनगर में बहुत कम समय दे पाये थे। आप लोगों ने स्वयं जिम्मेदारी संभालते डिम्पल यादव को वोट के रूप में अपार आशीर्वाद देकर बीजेपी वालों को बता दिया कि यह नेता जी की जन्मभूमि कर्मभूमि है, कितनी भी कोशिश कर लो हर बार हार के रूप में यहाँ से मुहॅ की ही  खानी पड़ेगी।
यह रहे मौजूद----
सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, विधायक प्रतिनिधि ठा.अजेंद्र सिंह गौर अनुज मोंटी यादव विश्वनाथ प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम उर्फ पप्पू,नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप यादव,पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव,खन्ना यादव, मनोज यादव गोपी, जितेंद्र मोना यादव, भुजवीर सिंह एडवोकेट,ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर यादव,राजपाल यादव,बृजेश यादव, सभासद राजीव यादव,अभी यादव  राशिद सिद्दीकी,गोपाल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।