सुल्तानपुर :
परिजनों ने शवो का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार,लपरवाहो पर FIR की मांग।।
■चांदा थाना क्षेत्र मे करेंट से दो भाइयों की मौत का मामला।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के थाना चांदा क्षेत्र में करंट से दो मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने शव की अंत्येष्टि करने से इंकार कर दिया है। सब स्टेशन कोइरीपुर के लापरवाह विद्युत कर्मियों के खिलाफ दी गयी तहरीर जब तक एफआईआर में नही बदल जाती तब तक परिजन दोनों शवों की अंत्येष्टि करने को तैयार नहीं है।तहरीर में साफ-साफ लिखा है कि खेत मे गिरे विद्युत तार के मामले में क्षेत्रीय विद्युत कर्मियों को पूर्व में सूचित किया गया था। लेकिन विद्युत कर्मियों ने लापरवाई बरती जिस कारण रामदीन व छोटेलाल यादव की मौत हो गयी। परिजनों ने मंगलवार को ही तहरीर थाने पर दी थी,लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक एफआईआर नही दर्ज की है। इस घटना की चपेट में आने से मृतकों की नातिन अर्चना की हालत गंभीर बनी हुई है।