गोण्डा :
आरसीसी निर्माण में अनियमितता पर बिखरे नगरवासी,जताया विरोध।।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर नगर पंचायत में दो दिन पहले ही कम्युनिस्ट पार्टी के आरोपों पर मुहर लगाते हुए गुरूवार को धानेपुर की जनता ने भ्रष्टाचार का विरोध किया है।
विस्तार :
धानेपुर नगर पंचायत के खीरभारी नगर वार्ड 12 में आरसीसी सड़क का निर्माण डूडा द्वारा कराया जा रहा है। जिसकी लम्बाई तीन सौ व चौड़ाई तीन मीटर है। दोनों तरफ की बुनियाद में घटिया निर्माण सामाग्री व पीली ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है।
जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।
लोगों के प्रदर्शन की सूचना पर नगर पंचायत की ईओ रागिनी वर्मा ने मौके पर जा कर निरीक्षण किया और मानक के अनुसार काम कराने का निर्देश दिया।
किस्मत अली, असमत गोलू पप्पू शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य फकीर मोहम्मद हरि शंकर राय, सभासद संघ अध्यक्ष सुशील सिंह, सभासद मेलाराम सुरेश मोदनवाल, बजरगी, भगवानदीन, सुरेश मोदनवाल, जोगेन्द्र मोदवाल सहित दर्जन भर लोगों ने प्रदर्शन किया।