मंगलवार, 2 जुलाई 2024

गोंडा :भारी बारिश से प्राईमरी स्कूल मे घूसा पानी,पढाई लिखाई ठप।।||Gonda: Due to heavy rains, water entered the primary school, studies came to a halt.||

शेयर करें:
गोंडा :
भारी बारिश से प्राईमरी स्कूल मे घूसा पानी,पढाई लिखाई ठप।।
आनन्द पाण्डेय।
दो टूक : गोण्डा जनपद के रुपईडीह क्षेत्र के
 परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राएं व अध्यापकों के सिर पर मौत के साए मंडरा रहे हैं इन मौत के साए के बीच छात्र छात्राओं को पठन-पाठन करा रहे हैं। मामला विकासखंड रूपईडीह के परिषदीय विद्यालयों से जुड़ा हुआ है जहां क्षेत्र में भारी बारिश होने से कई परिषदीय विद्यालयों के प्रांगण व कमरों में जल भराव तथा जर्जर भवनों के छतों से पानी टपक रहे, जिससे छात्र छात्राओं को  पठन-पाठन में भारी  समस्या हो रही है। परिषदीय विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय बल्ही जोत, प्राथमिक विद्यालय बल्हीजोत,प्राथमिक विद्यालय पडरी परसराय, हरचंदपुर पुर,दुल्हापुर पहाड़ी, तेलियानी पाठक, प्राथमिक विद्यालय भोला जोत,आदि के विद्यालय परिसरों तथा कमरों में भारी बरसात होने पर जल भराव की स्थिति बन गई है तथा जर्जर विद्यालयो के भवनों के छतों से पानी टपक रहे हैं जिसके बीच अध्यनरत  छात्र छात्राएं को पठन-पाठन करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है  जर्जर भवनों के होने से छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों में भय का माहौल बना हुआ और  ऊपर मौत के साए मडरा रहा है लेकिन विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।  उच्च प्राथमिक विद्यालय बल्ही जोत के प्रधानाध्यापक राजेश तिवारी ने बताया कि बल्ही जोत के प्रांगण में जल भराव होने तथा विद्यालय के कमरों के छतों से पानी टपक रहे हैं जहां पर अध्यनरत छात्राओं को पठन-पाठन करने में काफी समस्याएं हो रही हैं प्राथमिक विद्यालय हरचन्दपुर में जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण पहली ही बारिश में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है
 अत्यधिक वर्षा होने के कारण कंपोजिट स्कूल दुल्हापुर पहाड़ी की बाउंड्री वॉल गिर गई एवम् जर्जर भवन गिरने की संभावना  बनी हुई हैं, उच्च प्राथमिक विद्यालय तेलियानी पाठक के कमरों से पानी टपक रहे हैं,प्राथमिक विद्यालय पंडरी परासराय  में जलभराव बना हुआ है।