गोण्डा :
घर में घुस कर बुजुर्ग पर चाकू से हमला, किया लहूलुहान।।
दो टूक : गोण्डा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के दत्तनगर माफ़ी मे एक युवक रात्रि के समय घर मे घुसकर महिला से अभद्रता करने लगा। महिला के शोर मचाने पर बचाने पहुचे बुजुर्ग को पृ चाकू से जानलेवा हमला कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीडिता ने घटना की थाने मे लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार :
थाना धानेपुर के दत्त नगर माफी के राजापुर
में बुजुर्ग रामदेव अपने परिवार के साथ रहते है। इन्होने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात करीब 12 बजे घर का दरवाजा खोल कर गाँव का ही एक शातिर युवक अंदर घुस आया जिसे देख कर बहू ने शोर मचाया। आवाज सुन कर बाहर सो रहे ससुर रामदेव घर के अंदर पहुंच कर बचाने लगे तो उन्हें चाक़ू मार कर घायल कर दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए । युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
ससुर रामदेव की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया की महिला के आरोपों की जांच की जा रही है।