शनिवार, 13 जुलाई 2024

गोण्डा :लगातार बारिश होने से कई स्कूल जलमग्न,किसान भी मायूस।||Gonda : Many schools submerged due to continuous rain, farmers also disappointed.||

शेयर करें:
गोण्डा  :
लगातार बारिश होने से कई स्कूल जलमग्न,किसान भी मायूस।
दो टूक : गोंडा जनपद जिले में हो रही लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त है एक तरफ जहां लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है तो वहीं जलभराव  एक बड़ी समस्या बनी हुई है इटियाथोक क्षिशा क्षेत्र के अन्तर्गत तमाम परिषदीय विद्यालयों में जलभराव होने से शिक्षक व छात्र परेशान हैं। शनिवार को क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहनौन का नजारा बिल्कुल तलैया जैसा दिखा विद्यालय परिसर जलमग्न होने से छात्रों की उपस्थिति भी अति न्यून देखी गयी यही नहीं जितने भी छात्र उपस्थित मिले वे भी हलकान रहे कमोबेश क्षेत्र के अन्य दर्जनों विद्यालयों की भी यही स्थिति देखने को मिल रही है बीआरसी केन्द्र इटियाथोक के ठीक बगल स्थिति प्राथमिक विद्यालय नयेगांव का भी नजारा किसी तालाब से कम नहीं है एक तरफ जहां लगातार बरसात से जलभराव की समस्या बड़ी दिख रही है तो वहीं पुराने स्कूल भवनों के छतों में सीलन और रिसाव से ढहने की आशंका बनी हुयी है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मध्य नगर के छत का प्लास्टर टुकड़ों में गिर रहा है। एक तरफ जहां स्कूलों की स्थिति बद से बदतर है तो वहीं क्षेत्र के किसानों की स्थिति भी ठीक नहीं है रोपाई के लिए तैयार धान की नर्सरी भी अब खराब होने की कगार पर है कई किसानों के खेतों में जल जमाव होने की वजह से धान की रोपाई भी प्रभावित है।