शनिवार, 13 जुलाई 2024

गोण्डा : जानलेवा गड्डो ने गोंडा से उतरौला का सफर बनाया मुश्किल।||Gonda : Many schools submerged due to continuous rain, farmers also disappointed.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
जानलेवा गड्डो ने गोंडा से उतरौला का सफर बनाया मुश्किल।।
दो टूक : गोंडा सात साल पहले बनी गोंडा उतरौला की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त व जर्जर हो चुकी है।
महादेवा, सालपुर, सरयूनहर, लखनीपुर, सोहिला झील के पास, इंद्रानगर, बगुलही पुल से बाबागंज के बीच उसके आगे शुक्लागंज इन सभी स्थानों पर सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।
कुछ माह पूर्व सड़क को गड्ढा मुक्त किया गया था लेकिन अधिक समय तक पैच नही चल सका आलम ये है की इस सड़क पर चलना अब जोखिम से भरा है।
इस सड़क का चौड़ीकरण और निर्माण वर्ष 2016 में शुरू हुआ और 2017 में निर्माण पूरा कर लिया गया था। वारंटी की अवधि समाप्त हो चुकी है।
विस्तार:
बताते चलें की 49.400 मीटर लम्बी इस सड़क का 33 किलो मीटर का क्षेत्र जनपद गोंडा में व 16.400 किलो मीटर बलरामपुर जनपद के अधीन है। कस्बाई क्षेत्रों में आरसीसी सड़क बनी है। डामर सड़क टूटने से कई स्थानों पर जानलेवा गड्ढे हो चुके है जो बरसात के दिनों में मुश्किलें और बढ़ा रहे है।