विवादित कर्मचारी पर मेहरबान अधिकारी।
आनंद पाण्डेय
दो टूक : गोण्डा के जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा दोहरे मापदंड किया जाना क्षेत्रीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है जहां पर तैनात कर्मचारियों के मनोबल पर असर दिखाई दे रहा हैं तो वहीं एक कर्मचारी पर सिस्टम इतना मेहरबान है जिसका चर्चा क्षेत्र में चल रहा है कि उसके लिए ना कोई आदेश मायने रखते हैं और ना ही कोई नियम काम कर रहा है
दरअसल गोण्डा जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रूपईडीह पर तैनात एएनएम व आशा बहुओं तथा चिकित्सा प्रभारी व फार्मासिस्ट के बीच तनाव बना जिसके बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर चिकित्सा अधीक्षक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूपईडीह के प्रभारी तथा एएनएम व आशा बहुओं सहित फार्मासिस्ट के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच व कार्रवाई की मांग की गई । लेकिन स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच पूरी न करके दोहरा मापदंड अपना कर फार्मासिस्ट का स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया गया तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीयों पर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।
स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी अन्य कर्मचारियों पर इतना मेहरबान क्यों है।इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फार्मासिस्ट का स्थानांतरण कर दिया गया है तथा एएनएम की तैनाती संविदा पर है जिसकी जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी तथा सम्बंधित पत्रों की जांच चल रही है।