गोण्डा :
प्राथमिक विद्यालय की बत्ती गुल, सूचना के बाद नही दिया ध्यान।
दो टूक : गोंडा जनपद के मुजेहना क्षिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत बेसहू पुर प्राथमिक विद्यालय की बिजली स्कूल खुले के पूर्व से ही गुल है। एक जुलाई से शिक्षण कार्य शुरू हुआ तब से कक्षों में अँधेरे की वजह से बच्चों को पढ़ने अथवा कार्यालय में अभिलेखीय कार्य करने में कठिनाई हो रही है।
स्कूल के हेड मास्टर राधेश्याम शुक्ल ने बताया की कई दिनों से लाइनमैन से कहा जा रहा है लेकिन लाइन अब तक ठीक नही की गयी। उन्होंने बताया की इस सम्बन्ध जेई और एसडीओ को फोन किया गया लेकिन किसी का फोन नही उठा, उन्होंने प्राथमिक विद्यालय की बिजली ठीक कराने की मांग की है।