सोमवार, 15 जुलाई 2024

गोण्डा : दो साल से सड़क नवीनीकरण को नही मिल रही मंजूरी- अधिशाषी अभियन्ता- लो.नि.वि।||Gonda : Road renovation is not getting approval since two years- Executive Engineer- PWD.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
दो साल से सड़क नवीनीकरण को नही मिल रही मंजूरी- अधिशाषी अभियन्ता- लो.नि.वि।।
दो टूक : गोंडा उतरौला सड़क पर जानलेवा गड्ढों की वजह जोखिम भरे सफर, शीर्षक में प्रकाशित खबर पर प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन पीके त्रिपाठी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया की सड़क निर्माण की चार वर्ष अवधि के बाद नियमानुसार नवीनीकरण कराया जाना चाहिए इसके लिए वर्ष 2021 में ही शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। मंजूरी न मिलने से गोंडा क्षेत्र में आने वाली 33 किलो मीटर सड़क का नवीनीकरण अधर में लटका हुआ है। 
पुनः प्रस्ताव भेजा गया है जिसकी मंजूरी मिलते ही गोंडा उतरौला मार्ग का नवीनीकरण शुरू कराया जाएगा।
बात दें की खबरें प्रकाशित होने के बाद कुछ लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है की सड़क नवीनीकरण को शासन से मंजूरी मिल गयी है जल्दी ही सड़क बनने जा रही है। लेकिन इन दावों पर प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन ने स्थिति स्पष्ट की है। शासन से मंजूरी मिले इसके लिए क्षेत्र की जनता को जन प्रतिनिधियों से काफी उम्मीद है।